शिमला
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल हवा में बाते कर रहें है, उनसे हिमाचल की सुध तो नही ली जा रही है औऱ पंजाब पर टिका-टिप्पणी करने में मशगूल हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनको पहले अपने प्रदेश का खयाल रखना चाहिये जाने वो किस मुहं से दूसरे प्रदेश में जा कर चुनाव प्रचार कर रहें है जबकि वह अपने यहां चार विधानसभा और एक लोकसभा सीट सत्तारूढ़ होने के बावजूद न बचा पाए और अब पंजाब में जाकर भाजपा का प्रचार कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से भाजपा व पी एल सी की 2 से 3 सीटें आएंगी क्योंकि पंजाब में कांग्रेस की बहुत मजबूत स्थिति है। विक्रमादित्य ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने जमीनी स्तर के व्यक्तित्व को मुख्यमंत्री बनाया है चरणजीत चन्नी के नेतृत्व में कांग्रेस पंजाब में बहुमत से सरकार बनाएगी और वही मॉडल हिमाचल में भी दोहराया जाएगा।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल