December 16, 2025

कांग्रेस ने एमसी चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी

शिमला
कांग्रेस ने बुधवार को नगर निगम शिमला चुनाव के लिए अपने 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है ।
बालूगंज वार्ड से दलीप थापा, अनाडेल से उर्मिला कशयप, समरहिल से जगदीश ठाकुर, पंथाघाटी से कुसुम चौहान, शांति बिहार से विनीत शर्मा, कनलोग से अशोक पठानीया, नाभा वार्ड से सिमी नंदा और रुलदुभट्टा वार्ड से सत्या वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है ।