शिमला
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल में कोई अच्छा काम किया होता तो जशन मनाना चाहिए उसमें सबको समझ में आता। लेकिन कांग्रेस के दो वर्ष के शासन में प्रदेश में बड़ी तबाही एवं बर्बादी हुई, हिमाचल प्रदेश नीलामी पर आ कर कड़ा हो गया। ऐसे हालात में हिमाचल प्रदेश में मैं बड़ी सीधी सी बात कह रहा हूं यह जशन जो है बेवजह का जशन है, बर्बादी का जशन है। इसलिए हम इस बात का विरोध कर रहे हैं कि जश्न किस बात का। प्रदेश में आर्थिक संसाधन सरकार के पास नहीं है, कर्मचारी को सैलरी नहीं मिल रही है, पेंशनर को पेंशन नहीं मिल रही है, आउटसोर्स कर्मचारी चार चार महीने से सैलरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन करोड़ों रुपए जश्न पर खर्च कर रहे है यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। पूरे प्रदेश पर बोझ ही बोझ डाल दिया गया है और ऐसी सूरत में भाजपा ने तय किया कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी पूरी बात लोग के सामने रखेंगे, प्रदेश में दो वर्ष में कांग्रेस ने खोया ही खोया है । भरोसा खोया, विश्वास खोया, साथ खोए, और उसके साथ-साथ हिमाचल की फजीहत पूरे देश भर में जिस प्रकार से हुई उन सारी चीजों के कारण जो है आज भाजपा ने आक्रोश प्रदर्शन किया। गारंटी की बात करें तो वह वादे कहीं भी पूरे नहीं हो पाए और यह लोग आकंठ झूठ बोल कर के इस प्रकार से एक माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, मैं समता बहुत यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज हम शिमला के अंतर्गत इस कार्यक्रम में यहां पर अपनी बात कह रहे हैं और सभी जिलो मुख्यालय में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत भाजपा ने इस कार्यक्रम के मध्यक्ष से कर ली है।
More Stories
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप
भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित, सूक्खु सरकार को घेरने की बनी रणनीति, सरकार की कारगुजारी पर कल राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
बिलासपुर में कांग्रेस की कौन सी उपलब्धि है जो वहां मना रहे जश्ने बर्बादी : बिंदल