शिमला
भाजपा के आज हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 46 प्रत्याशियों की सूची जारी करते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं । चुनावी मैदान में हॉट सीट बनकर उभरी शिमला शहरी सीट से भाजपा ने इस बार शहरी विकास मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज को कुसुम्पटी से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भारद्वाज के धुर विरोधी रहे संजय सूद को शिमला शहरी से टिकट देकर भाजपा ने नए समीकरण गढ़ दिए हैं ।
इधर भाजपा में कोषाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे संजय सूद भी टिकट मिल जाने से गदगद हैं ।
मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सूद ने कहा कि भाजपा ने मुझ पर विश्वास जताया है, प्रधानमंत्री भी चाय वाले हैं और मैं भी लेकिन प्रधानमंत्री का मुकाबला ओर विश्व भर में नहीं है, मैं उनके चरणों की धूल भी नहीं हूं मुझे विश्वास है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर अच्छा उतरूंगा । संजय सूद ने कहा कि चुनाव को चुनौती लेकर ही लड़ना चाहिए, हम इससे पर पाएंगे और जीत कर आएंगे ।
संजय सूद ने कहा कि स्थानीय निवासी होने के नाते मैं शिमला की जनता की समस्याओं से अवगत हूँ। ट्रैफिक, पेयजल और सफाई की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए विकास कार्य किए जाएंगे।
संजय सूद ने कहा कि भाजपा में टिकट के लिए आवेदन करना सबका अधिकार है लेकिन पार्टी टिकट तो किसी एक को ही मिलता है। अगर मुझे टिकट न मिला होता तो कुछ समय के लिए निराश हो सकती थी। कमल के फूल के सिपाही एकजुट होकर काम करते हैं और ऐसा ही करेंगे ।
कमल के फूल के सिपाही एकजुट होकर काम करते हैं, ऐसा ही करेंगे : संजय सूद

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी