शिमला
राजधानी शिमला के डाउनडेल इलाके से दिवाली की रात तेंदुए द्वारा बच्चे को उठाकर ले जाने के बाद से जारी 14 दिन की तमाम उठापटक के बाद गुरुवार को वन विभाग को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब वन विभाग द्वारा कनलोग जंगल में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया । फील्ड कर्मचारियों की विभाग को दी गयी सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की एक टीम ने ट्रेक्यूलाइजर गन की सहायता से पिंजरे में कैद तेंदुए को बेहोश किया । जिसके बाद पकड़े गए इस तेंदुए को आगामी कारवाई के लिए टूटीकंडी रेसक्यूसेंटर पहुंचाया गया । हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि इसी तेंदुए ने कनलोग और डाउनडेल से बच्चों को उठाया था।
कनलोग जंगल में वैन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ खूंखार तेंदुआ, टूटीकंडी रेस्क्यू सेंटर पहुँचाया गया ।

More Stories
अवैध शराब पर कार्रवाई तेज, अप्रैल से अब तक 54,945 लीटर जब्त
शिमला ग्रामीण क्षेत्र NH 205 पर बनूटी चौक में तीन दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए का नुकसान
भाजपा नेता राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार बिंदल रेप केस में गिरफ्तार, 25 वर्षीय युवती ने दुराचार का लगाया आरोप