December 16, 2025

ओपीएस कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, पुलिस ने विधानसभा घेराव रोकने के लिए 103 सुरंग पर रोका, पानी की भी हुई बौछार, मांग पर अड़े कर्मचारी

शिमला

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश भर से कर्मचारियों ने शिमला में विधानसभा घेराव किए जाने के इरादे से गुरुवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। सैंकड़ों कर्मचारी सर्कुलर मार्ग से रैली निकालते हुए विधानसभा के तरफ आगे बढ़ रहे थे तभी पुलिस द्वारा उन्हें 103 सुरंग के पास ही रोक दिया गया जिससे गुस्साए कर्मचारी बीच सड़क पर ही बैठ गए और रोष प्रकट करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
पूर्व निर्धारित योजनाक तहत ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियो की योजना चौड़ा मैदान में प्रदर्शन करने की थी। कर्मचारियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू के नेतृत्व में एक रैली बायपास क्रॉसिंग से विधानसभा की ओर आ रही थी लेकिन जैसे ही वे 103 के बाद पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें विधानसभा जाने से रोक दिया कर्मचारियों ने बीच सड़क पर ही बैठकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ओल्ड पेंशन कर्मचारी यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू ने बताया कि यह उनका हक है और लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को ओल्ड पेंशन बहाल करनी होगी। उनका कहना था कि विधायक या सांसद 1 दिन के लिए भी चुना जाता है तो उसे पेंशन दी जाती है लेकिन कर्मचारी उम्र भर सरकार के लिए काम करता है, उसकी पेंशन बंद कर दी गई है। जिस का हम लगातार विरोध करते रहेंगे उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए मौजूद भीड़ पर पानी की बौछारे डाली । बावजूद इसके ओ पी एस की मांग पर अड़े कर्मचारी अब विधानसभा के बाहर बैठ गए हैं ।