Himachal University Dispute, एनएसयूआइ के प्रदेश राज्य सचिव रजत सिंह राणा ने कहा खुद को छात्रहित के लिए खड़ा रहने वाले संगठन बताने वाले एबीवीपी और एसएफआइ ने सरेआम लड़ाई झगड़े कर विश्वविद्यालय का नाम डुबाया है, यह अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि आजकल प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालय के अंदर हो रही हैं। प्रदेश भर से छात्र आए हैं, उन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। विश्वविद्यालय परिसर में जो अहिंसा वातावरण, वामपंथी और भगवा गुंडों द्वारा फैलाया गया है। एनएसयूआइ इसका कड़ा विरोध करती है।
पूरी प्रक्रिया और वीडियो पुलिस के सामने है। इसलिए तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण वातावरण देने की प्रशासन के साथ सभी छात्र संगठनों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया पुलिस को ऐसे छात्र संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो सरेआम गुंडागर्दी करते हैं। यह गुंडागर्दी किसके इशारे पर हो रही है और किसकी शह में यह पनप रही है इसका भी खुलासा होना चाहिए।
More Stories
प्रदेश सरकार स्कूली पाठयक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा को शामिल करने पर कर रही विचार: मुख्यमंत्री
जेओए (आईटी) अभ्यार्थियों ने परिणाम घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार किया व्यक्त
संकट टला हिमाचल की 153 मिनी आँगनवाड़ियां हुईं अपग्रेड : डॉ. राजीव भारद्वाज