December 15, 2025

एचपीयू में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लात-घूसे, वायरल हुआ वीडियो

शिमला।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूसे चले। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह दोनों छात्र संघों के कार्यकर्ताओं को वहां से तितर-बितर किया। इस मामले में एसएफआई का आरोप है कि एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने नशे की हालत में एसएफआई की छात्रा कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी की। छात्रा के विरोध करने पर मौके पर मौजूद एसएफआई व कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए।