हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर में बीडीएस द्वितीय वर्ष का छात्र कुनाल चटर्जी सहपाठी (प्रशिक्षु छात्रा) को एक माह से परेशान कर रहा था। कुनाल की हरकतों से दुखी होकर उसने कालेज जाना बंद कर दिया था। यह बात अपने स्वजन को बताई थी। स्वजन के साथ मिलकर कालेज प्रबंधन से आरोपित की शिकायत की थी।
प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेने बजाय लीपापोती की। इससे कुनाल का हौसला और बढ़ गया। प्रशिक्षु छात्रा के कालेज पहुंचते ही आरोपित उसे घेर लेता था। अकसर आते-जाते उसका पीछा करता था। प्रशिक्षु छात्रा ने कालेज छोडऩे का मन बना लिया था। वीरवार को स्वजन के बार-बार आग्रह करने पर वह हौसला कर कालेज गई थी। आरोपित ने फिर उसे परेशान किया।
छुट्टी के बाद पीछा करता हुआ वह सहपाठी के घर तक पहुंच गया था। बात करने के लिए दबाव डालता रहा। जान से मारने व खुद आत्महत्या करने की धमकी दी। उसने घर पहुंचने पर यह बात स्वजन को बताई। स्वजन ने इस मामले का लेकर कालेज प्रबंधन से दोबारा बात करने की बात कही थी। देर शाम आरोपित ने सहपाठी के घर के आसपास रैकी करना शुरू कर दिया। प्रशिक्षु छात्रा की मां को पंजाब जाना था। पिता बिलासपुर तक अपनी कार में छोडऩे गए थे। इस बात का फायदा उठाकर आरोपित रात करीब नौ बजे घर में घुस गया। सबसे पहले उसने मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरा की तार काटी। घर में प्रशिक्षु छात्रा व उसकी दादी ही थे। दस बजे के करीब आरोपित ने मेन स्विच आफ कर बिजली की सप्लाई बंद कर दी। दरवाजे को जोर से धक्का मारा। पहले अपनी सहपाठी व उसकी दादी पर चाकू से हमला किया। बाद में गैंती से सहपाठी की दादी सिर, गर्दन व पेट में कई वार कर दिए। आरोपित ने सहपाठी को पकड़ उसके गले में अंगुली डाल उसकी हत्या करने की कोशिश की। वह आरोपित का हिम्मत से मुकाबला करती रही। चिल्लाने की आवाज सुन आसपास पड़ोस के लोग वहां इक_े हो गए। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ लोग घर के अंदर गए। उसके बाद आरोपित वहां से भाग साथ लगते घर की छत में कूद गया था। वहां लोगों ने उसे दबोच पुलिस के हवाले कर दिया।

More Stories
अवैध शराब पर कार्रवाई तेज, अप्रैल से अब तक 54,945 लीटर जब्त
शिमला ग्रामीण क्षेत्र NH 205 पर बनूटी चौक में तीन दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए का नुकसान
भाजपा नेता राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार बिंदल रेप केस में गिरफ्तार, 25 वर्षीय युवती ने दुराचार का लगाया आरोप