शिमला| Girl Photo Viral, बालूगंज थाना के तहत पडऩे वाले टुटू में युवती की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि निखिल ठाकुर ने उसके कुछ फोटो बिना उसकी इजाजत के इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिए। युवती ने कहा कि उसे बदनाम करने के लिए एक फेक फेेसबुक आइडी भी बनाई गई है। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इंटरनेट मीडिया पर युवती की फोटो कर दी वायरल, बदनाम करने के लिए फेक फेसबुक आइडी भी बनाई

More Stories
शिमला के सुन्नी-लुहरी मार्ग पर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो की मौत
कोटखाई सूरज हत्याकांड, IG जैदी सहित आठ पुलिस जवानों को उम्रकैद, एक-एक लाख जुर्माना
पारनू पंचायत के ठेरा गांव के दो सगे भाइयों की भयानक ट्रक हादसे में मौत