आप की चौथी गारंटी : स्त्री सम्मान के रूप में प्रत्येक महिला को हर माह हजार रुपये की गारंटी : सिसोदिया

पालमपुर
आम आदमी पार्टी ने हिमाचलवासियों के लिए चौथी गारंटी के रूप में सूबे में 18 साल से ऊपर की प्रत्येक महिला को हर माह हजार रुपये देने की घोषणा की है।
बुधवार को जिला कांगड़ा के बुड्डामल कैशल मांझा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा करने के बाद कहा कि इससे महिलाएं स्वाभिमानी होने के साथ अपने घर का खर्च भी चल सकेंगी ।
सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश के मंत्रियों की कमाई की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए जैसे मेरी हो रही है । उन्होंने कहा कि सीबीआई की रेड में मेरे लॉकर से केवल दिवाली के कुछ सिक्के, एक चेन व 80000 की नगदी मिली है ।उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी की मिट्टी से बने है।इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा तंज किया कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार बहुत अधिक होता है जिससे सरकार का खजाना खाली जबकि मंत्रियों का खजाना भर जाता है । लेकिन ईमानदार आप की पंजाब और दिल्ली की सरकारों का खजाना भरा हुआ है जिससे जनता को सुविधाएं देने के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है ।