December 12, 2024

आई.जी.एम.सी में 27-28 को नहीं होंगे सी.टी स्कैन

शिमला

आई.जी.एम.सी में सीटी स्कैन करवाने वाले मरीजों को जरूरी सूचना है। एम.एस डॉ जनकराज ने बताया की 27 और 28 सितंबर को नियमित सर्विस के लिए आई.जी.एम.सी में सीटी स्कैन सेवा बाधित रहेगी ।हॉस्पिटल में आने वाले गंभीर मरीज़ों के लिए आपातकालीन में सीटी स्कैन की जगह एमआरआई की सेवा उपलब्ध रहेगी। वह लोग जिनको 27और 28 सितंबर को सीटी की तारीख़ दी गयी थीं। उन्हें सूचित किया जाता है की 27 और 28 सितंबर को आईजीएमसी ना आएँ, उन्हें आगामी दिनो में समायोजित किया जाएगा।