शिमला
आई.जी.एम.सी में सीटी स्कैन करवाने वाले मरीजों को जरूरी सूचना है। एम.एस डॉ जनकराज ने बताया की 27 और 28 सितंबर को नियमित सर्विस के लिए आई.जी.एम.सी में सीटी स्कैन सेवा बाधित रहेगी ।हॉस्पिटल में आने वाले गंभीर मरीज़ों के लिए आपातकालीन में सीटी स्कैन की जगह एमआरआई की सेवा उपलब्ध रहेगी। वह लोग जिनको 27और 28 सितंबर को सीटी की तारीख़ दी गयी थीं। उन्हें सूचित किया जाता है की 27 और 28 सितंबर को आईजीएमसी ना आएँ, उन्हें आगामी दिनो में समायोजित किया जाएगा।
More Stories
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप
ठगी पर जश्न मना रही है प्रदेश सरकार : प्यार सिंह
प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को 6 नई योजनाओं का होगा शुभारंभ: मुख्यमंत्री