शिमला
आईजीएमसी सुरक्षाकर्मी युनियन ने आइजीएमसी में बढ़ती चोरी की घटनाओं के लिए अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ अमन को दोषी करार दिया है । युनियन प्रधान बबलू ने एक प्रेस बयान में अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा पेट्रोलिंग बंद किए जाने को इसका कारण बताया । बबलुने कहा कि डॉ अमन ने अस्पाल सिक्योरिटी द्वारा की जाने वाली डे और नाईट पेट्रोलिंग को बंद करवाकर पुलिस द्वारा ये सेवा दिए जाने की बात कही थी मगर ऐसा न हुआ। जिसके कारण चोरों के होंस्ले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं । बबलू ने मरीजों और तीमारदारों से अपने सामान की स्वयं सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है ।
यहां बता दें कि आईजीएमसी के मेडिसिन वार्ड में 5 न बेड पर भर्ती महिला मरीज का पर्स शनिवार को अचानक गायब हो गया । पर्स में कुछ पैसे और जरूरी कागजात थे ।
सुरक्षाकर्मी युनियन प्रधान बबलू ने अस्पताल प्रशासन से पेट्रोलिंग लागू करने पर विचार किए जाने की अपील की है ।
आईजीएमसी सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ अमन के द्वारा पेट्रोलिंग बंद करने से बढ़े चोरी के मामले : बबलू

More Stories
AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटोलॉजी विभाग की टीम ने 23 वर्षीय युवती के भोजन नली में फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकालकर रचा इतिहास
चमियाणा और टांडा के बाद आईजीएमसी शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: मुख्यमंत्री
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, एमआरआई के लिए 28 करोड़ रुपये, कैथ लैब के लिए 12 करोड़ किए जारी : मुख्यमंत्री