December 16, 2025

आईजीएमसी सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ अमन के द्वारा पेट्रोलिंग बंद करने से बढ़े चोरी के मामले : बबलू

शिमला
आईजीएमसी सुरक्षाकर्मी युनियन ने आइजीएमसी में बढ़ती चोरी की घटनाओं के लिए अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ अमन को दोषी करार दिया है । युनियन प्रधान बबलू ने एक प्रेस बयान में अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा पेट्रोलिंग बंद किए जाने को इसका कारण बताया । बबलुने कहा कि डॉ अमन ने अस्पाल सिक्योरिटी द्वारा की जाने वाली डे और नाईट पेट्रोलिंग को बंद करवाकर पुलिस द्वारा ये सेवा दिए जाने की बात कही थी मगर ऐसा न हुआ। जिसके कारण चोरों के होंस्ले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं । बबलू ने मरीजों और तीमारदारों से अपने सामान की स्वयं सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है ।
यहां बता दें कि आईजीएमसी के मेडिसिन वार्ड में 5 न बेड पर भर्ती महिला मरीज का पर्स शनिवार को अचानक गायब हो गया । पर्स में कुछ पैसे और जरूरी कागजात थे ।
सुरक्षाकर्मी युनियन प्रधान बबलू ने अस्पताल प्रशासन से पेट्रोलिंग लागू करने पर विचार किए जाने की अपील की है ।