December 12, 2024

आईजीएमसी में 7 माह के शिशु की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लापरवाही के लगाए आरोप

आईजीएमसी में 7 माह के शिशु की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लापरवाही के लगाए आरोपशिमला
आईजीएमसी में एक 7 माह के बच्चे की नर्स द्वारा टीका लगाने के बाद मौत हो जाने से हंगामा हो गया । परिजनों का कहना है कि बच्चा ठीक था लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद उसका श्रील लाल पीला हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे का पोस्टमार्टम किए जाने की मांग की ।सात माह के पार्थिक की इस तरह मौत हो जाने से मां परीक्षा और पिता त्रिलोक रावत गहरे सदमे में है ।