आईजीएमसी में 7 माह के शिशु की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लापरवाही के लगाए आरोपशिमला
आईजीएमसी में एक 7 माह के बच्चे की नर्स द्वारा टीका लगाने के बाद मौत हो जाने से हंगामा हो गया । परिजनों का कहना है कि बच्चा ठीक था लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद उसका श्रील लाल पीला हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे का पोस्टमार्टम किए जाने की मांग की ।सात माह के पार्थिक की इस तरह मौत हो जाने से मां परीक्षा और पिता त्रिलोक रावत गहरे सदमे में है ।
More Stories
IGMC में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने वेतन भुगतान न होने पर किया रोष प्रदर्शन
आईजीएमसी सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ अमन के द्वारा पेट्रोलिंग बंद करने से बढ़े चोरी के मामले : बबलू
स्वास्थ्य संस्थानों में आउटसोर्स पर भर्ती 1844 कर्मचारियों की सेवाएं बढ़ाने का निर्णय