शिमला
आईजीएमसी शिमला के लिए करीब 400 लैंडलाइन फोन खरीद में घपले की बात सामने आई है। अस्पताल के पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिक विंग द्वारा की गई इस खरीद में अस्पताल के लिए 15,000 रुपये के हिसाब से कुल 60 लाख की कीमत के 400 लैंडलाइन फोन खरीदे गए है । सूचना है कि बाजार में इस फोन के एक सेट की कीमत मात्र 1200 रुपये है ।
सुविधाओं की कमी वाली इस महंगी खरीद में अस्पताल प्रबंधन तक को शामिल नहीं किया गया और बेवजह महंगे फोन की खरीद कर डाली । मामले की सूचना मिलते ही आईजीएमसी एम.एस डॉ राहुल राव द्वारा अब पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिक विंग अधिकारियों से खरीद का टेंडर रिकॉर्ड तलब किया गया है और यदि इसमें घपला पाया जाता है तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी ।

More Stories
AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटोलॉजी विभाग की टीम ने 23 वर्षीय युवती के भोजन नली में फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकालकर रचा इतिहास
चमियाणा और टांडा के बाद आईजीएमसी शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: मुख्यमंत्री
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, एमआरआई के लिए 28 करोड़ रुपये, कैथ लैब के लिए 12 करोड़ किए जारी : मुख्यमंत्री