December 16, 2025

आईजीएमसी न्यू ओपीडी ब्लॉक शुरू, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया लोकार्पण, 10 विभागों की ओपीडी होगी शुरू

शिमला
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की न्यू ओपीडी ब्लॉक का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को लोकार्पण किया । उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर इस ब्लॉक में अभी दस विभागों की ओपीडी शुरू होगी। 13 से अधिक मंजिल वाले इस बोक के निर्माण में करीब 103.18 करोड़ की लागत आई है। इस नए ब्लॉक में मेडिसन, सर्जरी, ऑर्थो, नेत्ररोग,ईएनटी, चर्मरोग,बालरोग,मनोचिकित्सा,पल्मनरी मेडिसन समेटकारीब दस विभागों की ओपीडी चलेगी।वहीं रेडियोलॉजी,बायोकेमिस्ट्री,पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलोजी लैब भी यहां पर चलेगी ।