December 16, 2025

आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमन्त्री को अस्पताल के ज्वलंत मुद्दों से करवाया अवगत

शिमला
आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ प्रधान हरिन्द्र सिंह मैहता की अध्यक्षता में संघ द्वारा शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा के माध्यम से IGMC के ज्वलंत मुद्दों को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समक्ष रखा। इसके साथ-साथ रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल दिए जाने को लेकर स्वास्थ्य सचिव से भी इस मुद्दे पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया । मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य सचिव ने मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए मुद्दों को तुरंत प्रभाव से अमल में लाए जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपप्रधान कल्पना राचैक उपप्रधान भरत गुप्ता, महासचिव हनीश ठाकुर, सयुंक्त सचिव रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविन्द पाल, प्रेस सचिव सन्नी चौहान, मुख्य सलाहकार हरिप्रिया, नर्सिंग एसोसिएशन प्रधान शीतल श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपप्रधान मीरा चौहान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ प्रधान मोहनलाल कश्यप,महासचिव अनिल कुमार व डेंटल कॉलेज प्रधान निधि शर्मा व महामंत्री संतोष शर्मा, अनिल कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।