December 16, 2025

आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ ने अस्पताल प्रशासन को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

शिमला
आइजीएमसी कर्मचारी महासंघ प्रधान हरिन्द्र मैहता की अध्यक्षता में तथा संघ में सहयोगी जिनमें
वरिष्ठ उपप्रधान कल्पना रचैक, महा सचिव हनीश ठाकुर, सयुंक्त सचिव रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविन्द पाल, प्रेस सचिव सन्नी चौहान, कपूर सिंह जीशटू, हातैन्दर चौहान, रत्न ठाकुर की मौजूदगी में IGMC के प्रधानाचार्य डॉ सीता ठाकुर और वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक डॉ राहुल राव और नव नियुक्त डिप्टी एमएस डॉ अमन मडैक को 10 सूत्रीय डिमांड चार्टर सौंपा गया ।इस डिमांड चार्टर में अस्पताल के जवलंत मुद्दे रखे गए जिन्हें वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक डॉ राहुल राव ने बड़ी गंभीरता से विचार करते हुए इन मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिलाया व जल्द से जल्द संघ से मीटिंग करने का भी आश्वासन दिया।