December 16, 2025

आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

शिमला
आईजीएमसी कर्मचारी संघ ने सोमवार को अपनी नई कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया है। कार्यकारिणी का विस्तार संघ के अध्यक्ष हरिंद्र सिंह मेहता की अध्यक्षता में हुआ। 105 सदस्यीय इस कार्यकारिणी में कर्मचारी संघ में उपाध्यक्ष पद पर भारतेंदु गुप्ता, अनिल शांडिल, भीष्म कुमार और मोहन लाल कश्यप को नियुक्त किया गया है।

वहीं मुख्य सलाहकार हरीप्रिया जबकि कार्यालय सचिव वीरेंद्र सिंह गुंटा बनाए गए हैं। इसके अलावा सहायक कार्यालय सचिव भवनेश कुमार, मुख्य समन्वयक विद्याधर, कानूनी सलाहकार ब्रिज भूषण शर्मा, सहायक वित्त सचिव ममता भारद्वाज, प्रेस सचिव संदीप चौहान को नियुक्त किया गया है। मुख्य आयोजन सचिव राजन भीमटा, आयोजन सचिव राजेश चौहान और मनोज कौंडल, ऑडिटर कैलाश शर्मा, कोआर्डिनेटर खेमराज, हतिंद्र चौहान और बाबू लाल चौहान चुने गए। शिकायत निवारण समिति के सदस्य संदीप गौत्तम और प्रचार सचिव मदन कौशल बनाए गए।

इसके अलावा अमर ठाकुर, रमेश शर्मा, रतन चंद ठाकुर, अजय सोफरा, निशी कुमार, अर्चना धौलटा, नवीन सूद, सुरेंद्र ठाकुर, बालक राम, अरुणा पापटा, खुशी राम, ब्रिज बाला, रमा ठाकुर, मंगला सूद, निधि शर्मा, वंदना चौहान, राजेश, अनीश श्याम, संपत्ति धीमान, रीता चौहान, प्रभा चौहान, सुनील शर्मा, कर्म सिंह, चिंतरंजन शर्मा, सुनीता शर्मा, रीता भट्ट, सुमित गुप्ता, सुरेंद्र पाल, रमेश गौत्तम, टिक्कम दास, वंदना भारती, स्वाति, बलबीर, देवेंद्र ठाकुर, खेमराज, अमित ठाकुर, रोबिन मेहता, पूनम, सुरेंद्रा चौपड़ा, मीना शर्मा, अंजना ठाकुर, राज कुमार, राजू, रविंद्र सिंह कंवर, नशिता, राम रिख, विजय, प्रदीप वर्मा, जय देव गौतम, भद्रकांत शर्मा, हेमराज डोगरा, कृतिका सारस्वत, हरि ओम शर्मा, भोज राज, कमल, अमित कश्यप, बलदेव, मदन बंसल, जितेंद्र, राजेश ठाकुर, हरदेव वर्मा, गणेश, कैलाश वर्मा, शीतल और ममता कंवर को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है।

इस दौरान विशेष आमंत्रित सदस्य भी चुने गए हैं जिनमें
विनोद चौहान,सतीश ओमटा,राजेश कौशिक,नीरज परिहार,सीमा बरागटा,एस एस राजटा, राजेश कशयप, नीना शर्मा,अश्वनी शर्मा शामिल हैं।

इसी तरह आइजीएमसी कर्मचारी महासंघ ने कल्याण समिति सदस्य की तैनाती भी कर दी है । इनमें कपूर जिस्टू को चेयरमैन, गिरीश महंत को वरिष्ठ वाइस चेयरमैन जबकि शीतल श्रीवास्तव को वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया है ।
इसी तरह ललिता नेगी को सचिव, राजेश भारद्वाज को कैशियर, रवि कुमार सहायक कैशियर जबकि आयोजक सचिव हिम्मत कुमार,सोनवीर, जगतराम, आत्माराम शर्मा और नरेश कुमार को चुना गया है ।