आईजीएमसी एमरजेंसी लैब में 24 घण्टे होंगे टेस्ट, 53 टेस्ट होंगे मान्य
शिमला
आईजीएमसी शिमला की आपातकालीन लैब में अब 24 घँटे टेस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी। जिससे आपात समय में अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज में आसानी हो। अस्पताल की इमरजेंसी लैब में अब आधुनिक मशीने स्थापित की गई हैं।
अब इस लैब में 53 तरह के टेस्ट सप्ताह के सातों दिन किसी भी समय हो सकेंगे।जिससे मरीज निजी लैब के चक्कर काटने से बच सकेंगे।
इस लैब में अब आयरन,हार्मोनल,rft, lft, लिपिड एलेक्ट्रॉलिटिस, हेमेटोलॉजी, एडी, cbc, कार्डिएक टेस्ट समेत अस्पताल द्वारा कुल 53 तरह के टेस्ट किए जाने की बात कही गई है ।
More Stories
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप
ठगी पर जश्न मना रही है प्रदेश सरकार : प्यार सिंह
प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को 6 नई योजनाओं का होगा शुभारंभ: मुख्यमंत्री