आईजीएमसी एमरजेंसी लैब में 24 घण्टे होंगे टेस्ट, 53 टेस्ट होंगे मान्य
शिमला
आईजीएमसी शिमला की आपातकालीन लैब में अब 24 घँटे टेस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी। जिससे आपात समय में अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज में आसानी हो। अस्पताल की इमरजेंसी लैब में अब आधुनिक मशीने स्थापित की गई हैं।
अब इस लैब में 53 तरह के टेस्ट सप्ताह के सातों दिन किसी भी समय हो सकेंगे।जिससे मरीज निजी लैब के चक्कर काटने से बच सकेंगे।
इस लैब में अब आयरन,हार्मोनल,rft, lft, लिपिड एलेक्ट्रॉलिटिस, हेमेटोलॉजी, एडी, cbc, कार्डिएक टेस्ट समेत अस्पताल द्वारा कुल 53 तरह के टेस्ट किए जाने की बात कही गई है ।
आईजीएमसी एमरजेंसी लैब में 24 घण्टे होंगे टेस्ट, 53 टेस्ट होंगे मान्य

More Stories
खड़ापथर सुरंग एवं छैला-सोलन बागवानी मार्ग की स्वीकृति हेतु, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से मिले चेतन बरागटा
नाबार्ड से आए फंड को लेकर मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं : रणधीर
प्रदेश में कर्मचारी परेशान, युक्तिकरण की आड़ में कर्मचारियों की संख्या में कटौती : नंदा