December 16, 2025

आइजीएमसी में कोरोना से महिला की मौत, शिमला जिला में 170 नए मामले आए सामने

शिमला

कोरोना के चलते आइजीएमसी में रामपुर की रहने वाली 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह महिला सोमवार को ही इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल हुए थी। अभी भी आइजीएमसी में कोरोना से ग्रसित 15 मरीजों को मेकशिफ्ट अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है तो वहीं जिला शिमला में मंगलवार को कोरोना के 170 नए मामले सामने आए ।