दिल्ली-शिमला
• खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताया धन्यवाद
• खिलाडियों के मनोबल बढ़ाने में समाज का योगदान महत्वपूर्ण
भाजपा प्रभारी एवं चीफ पैट्रन भारतीय पैरालंपिक संघ अविनाश राय खन्ना ने आज दिल्ली में पैरालंपिक 2020 के खिलाड़ियों का वापिस भारत पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने पैरालंपिक मेडलिस्ट सुरेंद्र सिंह गुज्जर व भारत की भाविना बेन पटेल जिन्होंने टेबल टेंनिस मुकाबले में रजत पदक जीता उनका सत्कार किया । इस अवसर पर भाजपा के कांगड़ा से सांसद कृष्ण कपूर भी उनके साथ उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि पैरालंपिक 2020 में भारत का जोरदार प्रदर्शन रहा है अभी तक भारत ने कुल 19 पदक जीत अपने नाम किए हैं, हमारे सभी खिलाड़ियों ने इस प्रदर्शन के लिए कड़ी महेनत की है जिसके कारण भारत का यह प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी है। मैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भी पैरालंपिक 2020 में जीते खिलाड़ी के लिए 1 करोड़ की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज के सभी वर्गों एवं विभूतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
More Stories
युवाओं को डिजिटल मोबाइल गेम्स छोड़कर खेल मैदानों में उतरने की आवश्यकता : कपिल गांधी
केंद्र सरकार ने आपदा में भेजी एनडीआरएफ की 5 टीमें, इसके अलावा 13 टीमों को किया था तैनात : नित्यानंद राय
मुख्यमंत्री ने एआईसीसी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया