शिमला
ग्राम पंचायत धुंदन में विधायक अर्की संजय अवस्थी द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया ।
धुंदन में स्थानीय लोगो को इस कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से सुविधाएं मिलेगी जिसमें राजस्व विभाग और आधार कार्ड विभाग की जरूरी सुविधाओं का लाभ मिलने से स्थानीय लोगो को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा । संजय अवस्थी ने इस मौके पर स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा प्रथम लक्ष्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही रहेगा। विकास निरंतर प्रक्रिया है विकास कभी नहीं रुकता । उन्होंने कहा कि मैं ग्राम पंचायत प्रधान और उपप्रधान को बधाई देता हूँ जो विकास में अपनी भागीदारी निभा रहे है । मेरा पूरा सहयोग ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को रहेगा । उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा आप सभी लोगों को पता है कि धूंदन पंचायत पूरे विधानसभा अर्की की सबसे बड़ी पंचायत है उन्होंने तंज करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार और स्थानीय भाजपा के नेताओं की कमी के कारण यह दो पंचायतें नहीं बन पाई । परन्तु मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र के लोग हमेशा कांग्रेस के साथ रहे है और इसी का नतीजा है की वर्तमान सरकार को उपचुनाव में करारा जवाब दिया गया । अवस्थी ने आगामी चुनावों में भी स्थानीय जनता से कांग्रेस का साथ देने की मांग करते हुए आगामी कांग्रेस सरकार में सभी रुके विकास कार्य पूरे किए नाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने स्थानीय समस्याओं को भी सुना और विधायक निधि द्वारा सामुदायिक भवन धुन्धन हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की व नवनिर्मित भवन के फर्नीचर 15 हजार व, गांव ऐर के शमशान घाट व अन्य विकास कार्यों हेतु डेढ़ लाख रुपए प्रदान किए । उन्होंने कहा कि नवयुवक मंडल और महिला मंडल हेतु धन राशि आ चुकी है। इस दौरान ग्राम पंचायत धुन्धन प्रधान शकुंतला शर्मा द्वारा पहले से स्वीकृत विधायक निधि के धन आबंटन का विवरण सभी लोगों के समक्ष रखा गया ।
ग्राम पंचायत धुंदन उपप्रधान मदन शर्मा और बीडीसी सदस्य मनोहर ठाकुर सभी वार्ड सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहे तो वहीं ब्लॉक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप, पूर्व बिडिसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, रमेश ठाकुर, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, रूप लाल वर्मा, रोशन ठाकुर, सोहन लाल, रोशन वर्मा, परमानंद, मीरा देवी,हेमा देवी, मनसा राम शर्मा,कृष्ण ठाकुर, गंगा राम,दिला राम, बलदेव, खेम राज गुप्ता, कृष्ण कंवर, मनोज गौतम, दलीप ठाकुर, कपिल ठाकुर आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
अवस्थी ने धुन्दन में कॉमन सर्विस सेंटर भवन का किया लोकार्पण, विकास कार्य के लिए विधायक निधि से 2 लाख 65 हजार की राशि की प्रदान

More Stories
कटवाल ने स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में 27.43 करोड़ रुपये के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रमाणित, चिह्नित और सुरक्षित उत्पादों की माँग करें उपभोक्ता: अनुराग सिंह ठाकुर