अर्की
विधानसभा क्षेत्र अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने रविवार को परगना रामपुर की ग्राम पंचायत मटुली और बदोखरी का दौरा किया । विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक अर्की ने जनता की स्थानीय समस्याओं को सुना तो वहीं स्थानीय प्रतिनिधियों ने नुक्कड़ बैठकों का आयोजन कर विधायक के समक्ष विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से अनुदान की मांग की। संजय अवस्थी ने जनता की समस्याओं को सुना और कुछ शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर और अन्य समस्याओं के निदान हेतु पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया । विधायक अर्की संजय अवस्थी ने अपने वक्तव्य में कहा की परगना रामपुर के मतदाताओं ने उपचुनावों में भरपूर साथ दिया था और आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जिसके लिए मुझे इस क्षैत्र के मतदाताओं का भरपूर सहयोग चाहिए। कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने के आह्वान के साथ जनता को संदेश दिया कि दून और रामशहर डिवीजन के विकास कार्यों हेतु आगामी कांग्रेस की सरकार में विश्वास बनाए ताकि स्थानीय जनता को दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर न होना पड़े। हम व्यवस्था बदलने का पूरा प्रयास करेगें। उन्होंने विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से ग्राम पंचायत मटुली में मोक्ष धाम रास्ते के निर्माण के लिए 1,50,000 रुपए जबकि बदोखरी में शेड हेतु 1,50,000 रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप, ब्लॉक युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,रोशन वर्मा, दलीप सिंह, संजीव कुमार, रोशन लाल, प्रधान मटुली, दलीप कुमार, दलेल सिंह, चंचल कुमार, ज्ञान चंद, प्रेम लाल वर्मा, राजेश वर्मा, कर्म चांद, रत्न कौशल, राम लोक, जय सिंह, रंजीत ठाकुर आदि मौजूद रहे ।
अवस्थी ने ग्राम पंचायत मटुली और बदोखरी में सुनी जनसमस्याएं, मटुली में मोक्ष धाम रास्ते और बदोखरी में शेड निर्माण के लिए 3 लाख देने की घोषणा की

More Stories
कटवाल ने स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में 27.43 करोड़ रुपये के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रमाणित, चिह्नित और सुरक्षित उत्पादों की माँग करें उपभोक्ता: अनुराग सिंह ठाकुर