अर्की
ब्लाक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में अर्की लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिसमें अर्की के विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई । इस दौरान अर्की विधानसभा चुनाव क्षेत्र से आए कार्यकताओं ने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव रखे। इसके अतिरिक्त अर्की विधानसभा चुनाव के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी सदस्यों ने अपनी समस्याओं को विधायक के सामने उठाया तथा उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर संतोष जताया तथा उनकी कार्यशैली की सराहना की ।
ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी होती है और इनके द्वारा दिए गए सुझावों को जल्द ही संगठन में अमली जामा पहनाया जाएगा साथ ही ब्लाक कांग्रेस अर्की की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा वहीं ब्लाक कांग्रेस अर्की के अग्रणी संगठनों को भी मजबूती प्रदान की जाएगी ।
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र की सभी पंचायतों में एक समान रुप से विधायक निधि वितरित की जा रही है और अर्की के विकास को गति देने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं । अवस्थी ने भाजपा की जयराम सरकार द्वारा अर्की के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगते हुए कहा कि अर्की में जयराम सरकार द्वारा कि गई अटल आदर्श स्कूल, बीडीओ आफिस दाडलाघाट की घोषणाएं केवल मात्र घोषणा बन कर रह गई है जो अर्की के प्रति सरकार की अनदेखी को दर्शाता है । अवस्थी ने अर्की अस्पताल में दवाईयों की खरीद में हुई घाधंली पर अभी तक सरकार और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जांच न करने पर भी असंतोष जताया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिऐ गये सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया इस बैठक में ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, महासचिव कमलेश शर्मा, जिला सोलन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय ठाकुर,ब्लाक समिति के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अर्की कांग्रेस एसी सेल के अध्यक्ष सीडी बंसल, ब्लाक कांग्रेस अर्की सोशल मीडिया के अध्यक्ष रोशन ठाकुर,आल इंडिया कांग्रेस ब्रिगेड सोलन के अध्यक्ष ओम भाटिया, युवा कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष कपिल ठाकुर, अर्की सेवादल के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर हिमाचल युवा कांग्रेस के लीगल सेल सचिव भीम सिंह ठाकुर, दानोघाट पंचायत प्रधान मंजु देवी,चमयावल पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री देवकली गौतम, दधोगी पंचायत प्रधान गोपाल शर्मा पलोग पंचायत के पूर्व उपप्रधान धर्मपाल कश्यप, अर्की नगर पंचायत के पार्षद धर्मपाल शर्मा बखालग पंचायत के पूर्व प्रधान नरेश ठाकुर, पारनु पंचायत के प्रधान हीरालाल ठाकुर, मान पंचायत के पूर्व उप प्रधान दौलत राम कुनिहार से दीपक चौधरी , राजेश शांडिल्य, धनीराम पूर्व ब्लाक कांग्रेस अर्की के सचिव नरेश ठाकुर, अर्की के वरिष्ठ कांग्रेसी रोशन वर्मा, सुमित धर्मेन्द्र, नेहरू, लकी, जीतराम नरेश बाबा,जय सिंह कैलाश चन्दं, सुशील पाठक, सुरेन्द्र पाठक आदि सदस्य मौजूद रहे

More Stories
कटवाल ने स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में 27.43 करोड़ रुपये के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रमाणित, चिह्नित और सुरक्षित उत्पादों की माँग करें उपभोक्ता: अनुराग सिंह ठाकुर