December 15, 2025

अर्की से कांग्रेस प्रत्याशी की पुनः जीत होगी स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि : हेमंत वर्मा

शिमला/अर्की
आधुनिक हिमाचल निर्माता के रूप में याद किए जाने वाले व हिमाचल के 6 बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर आज सम्पूर्ण हिमाचल में कांग्रेस ने अपने सर्वधर्म प्रिय नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी यादों को तरोताजा करते हुए आज के दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया । इस दौरान शिमला के गेयटी थियेटर में सर्वधर्म की झलकियों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और विभिन्न धर्मों की हस्तियों समेत सत्ताधारी दल के नेताओं ने भी स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया ।
उधर ब्लॉक कांग्रेस अर्की द्वारा आधुनिक हिमाचल निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया । इस दौरान सभी कांग्रेस जन ने हिमाचल निर्माण विभाग विश्राम गृह में एकत्रित होकर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर अपने प्रिय नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । इस उपलक्ष पर कांग्रेस जनों ने वीरभद्र सिंह को याद करते हुए उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का व्याख्यान किया और अपने जीवन से जुड़ी वीरभद्र सिंह की यादों को ताजा किया। इस दौरान सेवा दल अर्की के अध्यक्ष जे पी ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह हम सभी के दिलों में आज भी जिंदा हैं और उनकी याद उनके किए विकास कार्यों के द्वारा हमेशा ताजा होती रहेगी।
इसके साथ ही एस सी एस टी सेल अध्यक्ष सी डी बंसल ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह के नाम को आज बच्चा बच्चा जानता है और हिमाचल का सर्वांगीण विकास स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की कार्यशैली को दर्शाता है । ऐसे महान नेता अर्की के भी विधायक रहे, यही हमारा सौभाग्य रहा । युवा कॉन्ग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को याद करते हुए 2017 के विधानसभा चुनावों में उनके लिए काम करने के अवसर और अनुभव साझा किया और संकल्प लेते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का विधायक जीताना ही हम सभी की तरफ से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कांग्रेस जनों में धनी राम रघुवंशी, राजेंद्र रावत,सुरेंद्र वर्मा, संजय ठाकुर, डी डी शर्मा,अनुज गुप्ता, मोहन सिंह ठाकुर,भीम सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, देवकली, सीमा शर्मा, ओम भाटिया,नेहरू, तिलक गौतम, महेंद्र गुप्ता, कपिल ठाकुर,रोशन, डी पी गौतम आदि सभी ने वीरभद्र सिंह से जुड़ी अपने जीवन की यादों को ताजा कर सभा में साझा किया ।