December 15, 2025

अर्की ब्लॉक युवा कॉन्ग्रेस ने यूथ जोड़ों बूथ जोड़ो कार्यक्रम का किया आगाज़

अर्की
अर्की ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस अर्की प्रभारी अभिषेक सोमरा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत बड़ोग, बलेरा और साई के सभी बूथों पर युवा कांग्रेस के ब्लॉक लेवल एजेंट की नियुक्तियों से हुई । इस दौरान युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए भाजपा पर हमलावर होकर भाजपा की नीतियों को युवा विरोधी और दमनकारी करार दिया तो वहीं युवा कांग्रेस ने गांव-गांव बूथ पर पहुंचकर लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट किए जाने की अपील की। इस दौरान युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं को उजागर करते हुए “छ्योडखड़ की तालाब में परिवर्तित हो रही वर्षाशालिका” की समस्या को एक्स.ई.एन लोक निर्माण विभाग अर्की के समक्ष रखा ।
इस अभियान में युवा कांग्रेस अर्की के प्रभारी अभिषेक सोमरा, युवा कांग्रेस अर्की अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, युवा कांग्रेस कॉर्डिनेटर कपिल ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव भीम सिंह, जिला युवा कांग्रेस सचिव दिनेश वर्मा, महासचिव युवा कांग्रेस अर्की वेद प्रकाश, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे ।