December 16, 2025

अर्की को मुख्यमंत्री की सौगात दाड़लाघाट को बी.डी.ओ ऑफिस जबकि जिला स्तरीय सायर मेले को प्रदेश स्तरीय मेला किया घोषित

अर्की/सोलन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के चौगान ग्राउंड में भाजपा अर्की मंडल द्वारा आयोजित जनसभा में जिला स्तरीय सैर मेले को प्रदेश स्तर पर मनाए जाने की घोषणा की साथ ही दाड़लाघाट को बी.डी.ओ ऑफिस, ई.एस.आई दाड़लाघाट को सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किए जाने सहित बेरल और कुनिहार में पटवार सर्किल खोले जाने की सौगातों की घोषणाएं की।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र अनेकों दृष्टि से महत्वपूर्ण है और मुझे पूरा विश्वास है कि अर्की अब नए विकास की रफ्तार पकड़ेगा।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को अपने संबोधन में कहा कि अर्की की जनता ने पूर्व में लोक सभा चुनावों में भाजपा को 30,000 से अधिक लीड दिलाई थी और एक कठिन कार्य को पूर्ण किया था मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अर्की की जनता के मध्य आने की प्रबल इच्छा थी और आपके बीच आकर प्रसन्नता हुई ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 50 वर्षों में कोई सुविधा नही दे सकी और हमने 10 दिन में 500 वेंटिलेटर लाए और आज हमारे पास 800 से ज्यादा वेंटिलेटर हैं । कांग्रेस को आज प्रश्न पूछने का कोई हक नही है ।आज हिमाचल ने कोविड से निपटने के लिए अच्छा काम किया है ।हम टीकाकरण में भी देश में अव्वल हैं ।अर्की में भी हमने लगभग 144 करोड़ के शिलान्यास किए, 102 वर्चुअल और 42 करोड़ एक्चुअल विकास कार्यों को अंजाम दिया । उन्होंने कहा कि इस बार अर्की में निरंतर विकास के लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र सरकार के साथ चलने वाला है।


प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जनसभा को अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक किसान के बेटे हैं और वे जनता का दर्द और समस्याओं को बखूबी समझते हैं और उसका समाधान भी करते हैं ।उन्होंने कहा कि जयराम एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो जनता के फोन खुद उठाते हैं और मात्र घोषणाएं न कर उन्हें पूरा भी करते हैं यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस बार उपचुनावों में अर्की की जनता कमल का फूल खिलाएगी और 2022 में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएगी ।


इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल,प्रदेश उपाध्यक्ष रतन पाल, शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा,पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा,सोलन जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य, सोलन सहप्रभारी संजय सूद,अनुसूचित जाति के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष रश्मिधर सूद,भाजपा मंडल अध्यक्ष डी.के.शर्मा,विधायक परमजीत व पूर्व विधायक के.एल.ठाकुर उपस्थित रहे ।