December 15, 2025

अर्की कॉन्ग्रेस ब्लॉक कमेटी ने उपमंडलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अग्निपथ योजना को वापिस लिए जाने की उठाई मांग

अर्की
हिमाचल कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह कर रोष प्रदर्शन किए । इसी कड़ी में अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए उपमंडलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज कर अग्निपथ योजना को वापिस लिए जाने की मांग उठाई।
इस दौरान अर्की कांग्रेस ने कहा कि अग्निपथ योजना को शुरू करने से मोदी सरकार भारतीय सेनाओं की गरिमा, परम्परा और अनुशासन की परिपाटी से खिलवाड़ कर रही है । सेनाओं में रेगुलर भर्ती रोककर महज 4 वर्ष के ठेके पर की जाने वाली ये भर्ती देश की सुरक्षा के लिहाज से सुखद संदेश नहीं है ।इस योजना को लेकर अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रोष व्यक्त करती है और अग्निपथ योजना को वापिस लिए जाने की मांग करती है।
अर्की के विधायक संजय अवस्थी और ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप ने कहा कि सैन्य विशेषज्ञों, तीनों सेनाओं के उच्चतम अधिकारियों के साथ साथ रक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने मोदी सरकार की इस पूरी स्कीम पर गहन चिंता जताई है। कॉन्ग्रेस नेताओं ने कहा कि एक से अधिक सैन्य अधिकारियों व विशेषज्ञों ने मोदी सरकार के इस फैसले को भारतीय सेनाओं की गरिमा,परंपरा व जुड़ाव की भावना व अनुशासन की परिपाटी के साथ खिलवाड़ करार दिया है।कॉन्ग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार का यह निर्णय कहीं न कहीं तीनो सेनाओं की कार्यक्षमता,निपुणता,योग्यता,प्रभावशीलता व सामर्थ्य पर समझौता करने वाला है । कॉन्ग्रेस नेताओं ने चिंता जताते हुए कहा कि चार वर्ष के बाद इन युवा सैनिकों के भविष्य का क्या होगा। कॉन्ग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से पूछा कि चार साल की सेना भर्ती योजना किसने बनाई ? क्या इसे बनाने से पहले देश की सैन्य व सुरक्षा जरूरतों को लेकर उपयुक्त समीक्षा हुई ? प्रदर्शन के दौरान ऋषि देव ,जगदीश ठाकुर, मोहन, हेमंत,सीमा,जयप्रकश,सीडी बंसल,प्यारेलाल,रौशन, सुरेंदर,ओमभाटिया,कमलेश,महिंदर,राजेश,राजेन्द्र,धर्मपाल,कपिल ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।