December 15, 2025

अम्बुजा प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा प्रताड़ित, एग्रीमेंट का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: अवस्थी

अर्की
विधानसभा अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने अंबुजा प्रबन्धन पर स्थानीय कर्मचारियों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। संजय अवस्थी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट में कार्यरत लैंड लूजर कर्मचारियों पर प्रबन्धन द्वारा अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है । सीमेंट उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को उनके या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जो ट्रक माल ढुलाई में लगे हैं उनकी सेवाओं को बंद करने या फिर नोकरी छोड़ने के लिए का दबाव बनाया जा रहा है । अवस्थी ने कहा कि प्रबन्धन द्वारा इस तरह का दबाव डालना गलत है और 1992 में जो एग्रीमेंट अंबुजा प्रबन्धन के साथ हुआ था उसका उल्लघंन है । 1995 में अंबुजा प्रबन्धन द्वारा ही कर्मचारियों को गाडियां डलवाई गई थी । संजय अवस्थी ने कहा कि इस तरह की तानाशाही व अंबुजा प्रबन्धन का यह दबाव बिलकुल गलत है व हम इसकी कड़ी निन्दा करते है । अवस्थी ने कहा कि प्रशासन तुरंत प्रभाव से इस मामले को सुलझाए अन्यथा आने वाले समय में अंबुजा प्रबन्धन द्वारा किए जा रहे इस शोषण को रोकने के लिए आन्दोलन का रास्ता इख्तियार किए जाने के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं रह जाएगा।

संजय अवस्थी ने दावा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में 8 दिसम्बर को चुनाव परिणाम के बाद सरकार कांग्रेस की बन रही है । कांग्रेस सरकार बनते ही अंबुजा प्रबन्धन के इस गलत फैसले को रिव्यू किया जाएगा व ट्रांसपोर्टर व कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी ।

यहां बता दें कि यह मामला धीरे- धीरे सुलगता हुआ प्रतीत हो रहा है और अम्बुजा प्रबंधन के अनेकों फरमान स्थानीय जनता और उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों और ट्रक ऑपरेटर्स के लिए गले की फांस बनते जा रहे हैं । स्थिति यही रही तो जल्द ही अम्बुजा प्रबंधन द्वारा जारी फरमानों पर दाड़लाघाट में आंदोलन की आग प्रत्यक्ष रूप ले सकती है ।