December 17, 2025

अनिरुद्ध सिंह ने चियोग भाहनी क्षेत्र में सुनी जनसमस्याएं, कहा फोन पर, घर आकर या कार्यालय आकर समस्याओं से करवा सकते हैं अवगत

शिमला
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज अपने प्रवास यात्रा कार्यक्रम के तहत कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चियोग (भाहनी) क्षेत्र का दौरा किया और आमजन से रूबरू होकर जनसमस्याएं सुनी ।

ग्राम परिवेश और जमीन से जुड़े बड़े दिल वाले और आकर्षक व्यक्तिव के धनी रहे अनिरुद्ध सिंह ने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि “कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के सभी जन कभी भी फोन पर, मेरे घर आकर या कार्यालय आकर अपनी समस्याओं से मुझे अवगत करवा सकते हैं । आप सभी की व पूरे हिमाचल के लोगों की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ।”