December 15, 2025

हिमाचल में महिलाओं को HRTC हिम बस कार्ड बनवाना होगा ज़रूरी, व्यवस्था लागू होते ही कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी किराये में 50 प्रतिशत छूट

शिमला

हिमाचल में महिलाओं को HRTC हिम बस कार्ड बनवाना होगा ज़रूरी, व्यवस्था लागू होते ही कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी किराये में 50 प्रतिशत छूट, अब तक 4300 आवेदन पहुंच चुके हैं ।