शिमला
राजधानी शिमला के आशियाना रेस्तरां के बाद अब हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने दाड़लाघाट के बाघल होटल में भी हिमाचली थाली की सुविधा का आगाज कर दिया है। अब कांसे की थाली में हिमाचल के परंपरागत व्यंजन सेपु बड़ी, आमला, आलू पल्दा, मदरा राजमा, छूँछ साग, तेलिया माह, चना पनीर मदरा, बाथू खीर, बेदाना और मीठा कद्दू जैसे परम्परागत व्यंजन परोसे जाएंगे।
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप के अनुसार परंपरागत हिमाचली व्यजनों को बढ़ावा देने के मकसद से हिमाचली थाली लांच की गई थी। उन्होंने कहा कि आशियाना और होटल हॉलिडे होम के बाद होटल बाघल में हिमाचली थाली शुरू की गई है और जल्द ही निगम की सभी यूनिट्स में हिमाचली थाली शुरू हो जाएगी।
ही।
हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटल बाघल में हिमाचली थाली शुरू

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल