December 13, 2025

सोलन : हरियाणा रोडवेज की चलती बस में दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरा चालक, पहाड़ी से टकराई बस 5 घायल

सोलन
कालका शिमला नैशनल हाइवे पर जाबली के समीप हरियाणा रोडवेज की चलती बस से चालक का दरवाजा अचानक खुल जाने से चालक के सड़क पर आ गिरने के चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटना में चालक समेत 5 सवारियाँ घायल हो गईं जिन्हें उपचार के लिए ई. एस.आई अस्पताल परवाणू पहुंचाया गया। गनीमत रही कि जाबली के समीप हुई इस दुर्घटना में चालक के बस से बाहर गिर जाने के बाद बस पहाड़ से जा टकराई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया । शिमला की ओर आ रही इस बस में कुल 42 सवारियां थी ।