शिमला
शिमला नगर निगम क्षेत्र के दायरे में आलमाइटी ब्लेसिंग संस्था एवं शिमला पुलिस ने इमरजेंसी में फ्री एंबुलेंस सुविधा शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
संस्था के संस्थापक सर्वजीत बॉबी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला पुलिस के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र के दायरे में कहीं भी एम्बुलेंस की जरूरत हो तो हमारी संस्था की एंबुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी । पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी जी ने नगर निगम शिमला के अधीन आने वाले सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को इमरजेंसी रिस्पांस व्हाट्स ऐप ग्रुप में जोड़ दिया है। जहां भी इमरजेंसी में एंबुलेंस की जरूरत होगी तो तुरंत ग्रुप में सूचना शेयर करेंगे। ताकि मौके पर एम्बुलेंस पहुंच सके। शहर में चलने वाली अन्य एंबुलेंस को भी इस ग्रुप के साथ जोड़ने की भविष्य में योजना है।
वहीं सर्वजीत बॉबी ने कहा कि जहां शहर में 108 एम्बुलेस नहीं आती है तो हमारी संस्था की एंबुलेंस फ्री ऑफ कॉस्ट एम्बुलेंस इमरजेंसी में मुहैया करवाएगी। लोग सीधे 94599 00108 और 94180 61000 पर कॉल करके सूचना दे सकते है।
Sarbjeet Singh Bobby Sanjeev Gandhi

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी