December 15, 2025

शिमला के सुन्नी-लुहरी मार्ग पर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो की मौत

शिमला/अर्की
जिला शिमला के सुन्नी लुहरी मार्ग पर एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जिला मंडी निवासी ट्रक चालक प्रेमचंद उम्र 52 वर्ष की मौके पर मौत हो गई । जबकि ट्रक में सवार जिला सोलन की अर्की तहसील की ग्राम पंचायत पारनू के निवासी जयपाल (नीलू) पुत्र शीश राम, आयु 27 वर्ष, ने घायलावस्था में आईजीएमसी पहुंचने पर दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक ट्रक रामपुर में सीमेंट सप्लाई करने के बाद वापिस दाड़लाघाट आ रहा था ।  इस हादसे से एक बार फिर पारनू पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है । बीते कुछ दिन पूर्व ही पारनू पंचायत से सटे ठेरा गांव के दो सगे भाइयों की एक ट्रक हादसे में मौत हो गई थी ।
विनम्र श्रद्धांजलि