December 16, 2025

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के रिज मैदान से लेटेस्ट तकनीक से सुसज्जित 21 अग्निशमन वाहनों को दिखाई हरी झंडी

शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के रिज मैदान से 7 करोड़ 64 लाख की लागत वाले 21 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए अग्निशमन सेवाओं की सरहाना की । उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में हिमाचल में हुई आगजनी की घटनाओं में अग्निशमन सेवाओं ने 1395 लोगों की जाने बचाई । उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में करीब 12 करोड़ 80 लाख की लागत से 31 नए अग्निशमन वाहन होम विभाग को डेडिकेट किए गए हैं और यह पहली बार है जो आज लेटेस्ट तकनीक से लैस एक साथ 21 वाहन डेडिकेट हुए हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि होम विभाग में 18 अग्निशमन चौकियां और 3 उप अग्निकेन्द्र शमन स्थापित किए गए हैं वहीं विभाग में 158 फायरमैन व ड्राइवर पम्प ऑपरेटर के 82 पद स्वीकृत किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि लेटेस्ट तकनीक वाले ये अग्निशमन वाहन आगजनी की घटना में आग को काबू करने में सहायक सिद्ध होंगे ।