December 16, 2025

नोफल संस्था ने कैंसर मरीजों संग मनाया विश्व कैंसर दिवस, बुझे चेहरों पर बिखेरी मुस्कान

शिमला

दुनियाभर में हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसी कढ़ी में आज नोफल एक उम्मीद संस्था ने IGMC शिमला में कैंसर मरीजों के साथ विश्व कैंसर दिवस मनाया । इस मौके पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नमिता अग्रवाल और उनके सहयोगीयों ने नोफल संस्था संग आईजीएमसी शिमला और कैंसर अस्पताल शिमला में कैंसर मरीजों को जूस और संतरा वितरित किए तो वहीं घनाहट्टी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने खीर बनाकर कैंसर मरीजों को वितरित की । अध्यक्ष प्रज्वल कंवर व राहुल ने पूरी टीम सहित कैंसर मरीजों की सेवा की । इस दौरान नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि संस्था के माध्यम से कैंसर पीड़ितो की हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी ।