December 16, 2025

निगम परिसीमन पर कांग्रेस का भाजपा पर वार, भाजपा जो मर्जी कर ले निगम में अब की बार नही हो पाएगी काबिज : कांग्रेस

शिमला
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने भाजपा सरकार द्वारा निगम चुनावों से ठीक पहले नगर निगम शिमला के पुनर्सीमांकन प्रक्रिया के उठाए गए कदम पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जो मर्जी कर ले इस बार वो निगम पर काबिज होने में कामयाब नहीं होगी।
नरेश चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर एक सोची समझी रणनीति के तहत शहर मे वार्डो की संख्या बढाई है। उन्होंने बताया कि शहर से लगते कई क्षेत्रो की जनता कारपोरेशन एरिया मे शामिल होना चाहती है और सरकार ने उन्हे सिर्फ अपने हितों को ध्यान में रखकर नजरअंदाज किया है। उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा शिमला में विकास कार्य करवा पाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है और अपने इस रवैये के कारण अब नगर निगम चुनाव में निश्चित तौर पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा । कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता ने नगर निगम चुनाव को पार्टी चिन्ह पर करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस निगम चुनावों के लिए तैयार है और जनता के समर्थन से जीत भी हासिल करेगी।