December 15, 2025

जब मंच पर छलक पड़े पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आंसू

मंडी

सराज के थुनाग में जनसभा को अपने संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंच पर रो पड़े। चुनाव परिणाम में हार का दंश झेलने वाले जयराम ठाकुर सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने दर्द को छुपाने में नाकामयाब रहे और 8 दिसंबर से दबे हुए जज्बात आखिरकार अपनों के बीच आंसुओं के रूप छलक पढ़े।
जयराम ठाकुर ने कहा कि “हम सराज से भी जीते, मंडी से भी, लेकिन प्रदेश में कमी रह गई।”