December 14, 2025

जनमत को स्वीकार करता हूँ,हम हार पर चिंतन व मंथन करेंगे तथा आगे की रूपरेखा बनाएंगे, जो भी कमी रही है उसकी भरपाई की जाएगी: जयराम ठाकुर,मुख्यमंत्री

शिमला
“हिमाचल उपचुनाव भाजपा चारों खाने चित”
जनमत को स्वीकार करता हूँ,हम हार पर चिंतन व मंथन करेंगे तथा आगे की रूपरेखा बनाएंगे। जो भी कमी रही है उसकी भरपाई की जाएगी: जयराम ठाकुर,मुख्यमंत्री

उपचुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मण्डी लोकसभा सहित अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सामने आए हैं। मैं इस जनमत को स्वीकार करता हूँ और कॉंग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को बधाई देता हूँ हम हार पर चिंतन व मंथन करेंगे तथा आगे की रूपरेखा बनाएंगे। जो भी कमी रही है उसकी भरपाई की जाएगी।
निश्चित तौर पर प्रदेश भाजपा वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की जीत के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।