December 16, 2025

कांग्रेस की दिवाली जीत के साथ शुरू, जनता की सुविधाओं के लिए रोड़ मैप बनाकर सबको साथ लेकर आगे बढूंगा : संजय अवस्थी

अर्की

अर्की विधानसभा से निर्वाचित होकर विजय हासिल करने वाले संजय अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस की दिवाली जीत के साथ शुरू हो गई है और जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए और जनमानस की सुविधाओं में किस प्रकार इजाफा हो इस पर रोड़ मैप बनाकर आगे बढूंगा।
जीत के बाद अर्की में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चुनावी मुद्दे रहे। सरकार का यह फर्ज बनता है कि वे जनहित के मुद्दों का ध्यान रखे जनता की सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहे ,हर वर्ग का ध्यान रखे लेकिन 4 वर्षों में हर वर्ग भाजपा से त्रस्त रहा है, भाजपा ने सिर्फ सत्ता सुख भोगा है। नवनिर्वाचित विद्यायक ने कहा कि बेरोजगारी चर्म पर है, 15 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं और सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को नियुक्तियां दे रही है। अवस्थी ने कहा कि मैं खुद भी खेल से जुड़ा रहा हूँ औऱ अर्की में खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए खेल मैदान निर्माण सहित इस दिशा में अनेक कार्य करूँगा । उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों का बड़ा मुद्दा है, उनके मुद्दों के समाधान का प्रयास करूंगा ताकि उनको संघर्ष करने के लिए मजबूर न होना पड़े। संजय अवस्थी ने कहा कि क्षेत्र में आर्थिक स्तर पर किस तरह से रोजगार सृजित किया जाए इसको लेकर अपना एक रोड़ मैप बना कर हम चले हैं । अवस्थी ने कहा मैं हर वर्ग को साथ में लेकर चलूंगा जो अभी छूट गए हैं उन्हें अपने साथ जोड़कर कंधे से कंधा मिलाकर सबके साथ चलूंगा । संजय अवस्थी ने तमाम जनमानस को अपनी ओर से दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।